सीएम धामी ने पीएम आवास योजना के लाभार्थियों को दी सौगात, सस्ते मकान के साथ घर के सामान के लिए भी मिलेगा पांच हजार रुपए

Spread the love

प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सस्ते मकान पाने वाले लोगों को अब सरकार घर का सामान खरीदने के लिए पांच-पांच हजार रुपये देगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अटल निर्मल नगर पुरस्कार कार्यक्रम के दौरान यह घोषणा की।

सीएम आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में स्वच्छ सर्वेक्षण-2022 में बेहतर प्रदर्शन करने वाले निर्मल नगरों को अटल निर्मल नगर पुरस्कार से सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रदेश के नौ निकायों को अटल निर्मल पुरस्कार और राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत पांच निकायों को स्वच्छ गौरव सम्मान प्रदान किया गया। मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि अटल निर्मल नगर पुरस्कार की राशि एक करोड़ से बढ़ाकर दो करोड़ रुपये की जाएगी। इसमें नियमानुसार कैंट क्षेत्रों को भी शामिल किया जाएगा। उन्होंने यह भी घोषणा की कि पीएम आवास योजना (शहरी) के तहत मकान का आवंटन होने के बाद लाभार्थियों को घर का सामान खरीदने के लिए पांच-पांच हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री में चारधाम यात्राकाल में काम करने वाले पर्यावरण मित्रों को भोजन, गरम वर्दी के लिए अतिरिक्त मानदेय मिलेगा। वहीं, निकाय केंद्रीयकृत सेवा के कर्मचारियों के पेंशन देयकों के भुगतान को राज्य वित्त आयोग से एक प्रतिशत की धनराशि उपलब्ध कराई जाएगी।


Spread the love