देहरादून– उत्तराखंड में 24 फरवरी को विधानसभा चुनाव होने हैं जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खटीमा विधानसभा से प्रत्याशी हैं। जिसके लिए 27 जनवरी गुरुवार को सीएम धामी खटीमा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल कराएंगे। जिसके लिए मुख्यमंत्री के स्टाफ की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई है।
बता दें इस बार भी बीजेपी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को खटीमा सीट से चुनावी रण में उतारा हैं, जिसके लिए वह गुरूवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।
वहीं कांग्रेस ने खटीमा विधानसभा सीट सीएम पुष्कर सिंह धामी के खिलाफ भुवन चंद्र कापड़ी को चुनावी मैदान में उतारा हैं।
वहीं दूसरी ओर कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज भी 27 जनवरी को ही चौबट्टाखाल सीट से अपना नामांकन कराएंगे। जबकि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और हरिद्वार विधायक मदन कौशिक व कैबिनेट मंत्री यतीश्वरानंद ने मंगलवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल करा दिया है।
विधानसभा चुनाव: खटीमा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी के रूप में इस दिन नामांकन दाखिल कराएंगे मुख्यमंत्री धामी
सम्बंधित खबरें