लोकसभा चुनाव 2024 में उत्तराखंड के सभी सीटों पर लड़ेगी बसपा

Spread the love

बहुजन समाज पार्टी उत्तराखंड की सभी पांच सीटों पर लोकसभा चुनाव का ऐलान किया है। हल्द्वानी के दौरे पर आए बसपा के प्रदेश प्रभारी नन्दन गोपाल गौतम ने कार्यकर्ताओं की बैठक के दौरान ये घोषणा की। बीते चुनावों में मायावती की पार्टी बसपा उत्तराखंड में अपना जनाधार खोती नजर आई है। बसपा अब फिर से पुराना जनाधार पाने की जुगत में है।

आपको बता दे 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी है। इसी कड़ी में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) भी लोकसभा चुनाव पूरी ताकत से लड़ने की तैयारी में है। पार्टी के पदाधिकारियों की नियमित रूप से बैठकों का दौर जारी है। समाज के विभिन्न वर्गों के साथ ही कार्यकर्ताओं पर भी फोकस किया जा रहा है। नये कार्यकर्ताओं को पार्टी में सदस्यता दिलाई जा रही है। हल्द्वानी पहुंचे बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश प्रभारी नन्दन गोपाल गौतम का पार्टी कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से स्वागत किया साथ ही लोकसभा चुनाव की सभी सीटों पर चुनाव लड़ने और जीत हासिल करने को लेकर चर्चा की गई इस दौरान प्रदेश प्रभारी ने कहा कि बीएसपी उत्तराखंड की सभी पांचों सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है। इसके लिए कार्यकर्ताओं को अभी से तैयार किया जा रहा। इस दौरान नन्दन ने कहा कि उत्तराखंड में तीसरे सबसे बड़े राजनीतिक दल के रूप में पहचान रखने वाली बहुजन समाज पार्टी (बसपा) एक बार फिर अपने पुराने वोट बैंक को वापस पाने की जुगत में लगी है। गोपाल गौतम ने कहा कि भाजपा ने प्रदेशवासियों को धोखा दिया है। केंद्र और राज्य सरकार ने जनता से किए गए एक भी वादे को पूरा नहीं किया है। बसपा के प्रदेश प्रभारी ने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर बसपा बूथ कमेटी, सेक्टर व विधानसभा कमेटी, नगर कमेटी पर कार्यकर्ताओं को जोड़ने का कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य व बेरोजगारी को लेकर पार्टी जनता के बीच जाएगी।


Spread the love