नैनीताल– विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही नेताओं के दल बदलने का सिलसिला जारी है गया हैं, इसी दल बदलने के सिलसिले के बीच कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री व महिला प्रदेश अध्यक्ष सरिता आर्य ने कांग्रेस का हाथ छोड़ बीजेपी का दामन थाम लिया हैं।
बता दें की कांग्रेस नेत्री कांग्रेस के नज़रंदाज़ और उदासीन रवैये से काफी समय से खफा चल रही थी। वहीं कुछ माह पूर्व संजीव आर्य के दोबारा कांग्रेस में घर वापसी करने के बाद से ही सरिता आर्य ने पार्टी छोड़ने के संकेत दे दिए थे। जिसके बाद उत्तराखंड में राजनीति गरमा ने लगी थी। वहीं बीते रोज सरिता आर्य ने खुद मीडिया से कहा था कि यदि बीजेपी उन्हें टिकट देती हैं तो ज़रूर वह बीजेपी में शामिल होंगी, और उनके इस बयान के बाद उत्तराखंड में सियासी सरगर्मियां तेज होने लगी थी। और अब सरिता के कांग्रेस से बीजेपी में शामिल होने से उत्तराखंड में कांग्रेस को विधानसभा चुनाव से ठीक पहले एक बड़ा तगड़ा झटका लगा हैं।