Tuesday, October 3, 2023
No menu items!
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडअरविंद केजरीवाल ने करी आप को वोट देने की अपील, कहा-इन दोनों...

अरविंद केजरीवाल ने करी आप को वोट देने की अपील, कहा-इन दोनों पार्टियों ने मिलकर उत्तराखंड को खराब किया है

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि उन्होंने गोवा और उत्तराखंड के लोगों से एक बार आप की पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनाने का आग्रह किया है। आपने उत्तराखंड में बीजेपी को 10 साल, कांग्रेस को 10 साल दिए। यह समय भी कम नहीं है अगर वे उन्हें 5 साल और देते हैं, तो उन्हें कुछ नया करने की जरूरत नहीं है। इन दोनों पार्टियों ने मिलकर उत्तराखंड को खराब किया है। इस बार आपके पास एक नया विकल्प AAP है।

केजरीवाल ने यह भी कहा कि हमने दिल्ली में काफी काम किया है। स्कूल, बिजली, पानी, सड़क सब अच्छा चल रहा था। हमने दिल्ली को बहुत ईमानदार सरकार दी। मैं गोवा की जनता से भी कहना चाहता हूं कि आपने कांग्रेस को 27 साल और बीजेपी को 15 साल दिए. अगर एक और मौका दिया जाए तो वे कुछ नहीं करने जा रहे हैं। जैसे दिल्ली में अच्छा काम किया है, वैसे ही मौका मिलने पर गोवा में भी अच्छा काम करेंगे।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें