अखिल भारतीय सिविल सर्विसेज कबड्डी टूर्नामेंट का शुभारंभ,18 राज्यों के खिलाड़ियों ने किया प्रतिभाग

Spread the love

उत्तराखंड के देहरादून में अखिल भारतीय सिविल सर्विसेज कबड्डी टूर्नामेंट पुरुष और महिला की पांच दिवसीय प्रतियोगिता की शुरुआत हो गई है। देहरादून के परेड ग्राउड के नवनिर्मित बहुउद्देशीय हॉल में प्रतियोगिता का शुभारंभ उत्तराखंड की खेल मंत्री रेखा आर्य ने किया। इस टूर्नामेंट में 18 राज्यों के पुरुष और महिला खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया है। उद्घाटन समारोह में खेल मंत्री रेखा आर्य ने सभी खिलाड़ियों से मुलाकात कर उन्हें शुभकामनाएं दी। इस मौके पर सभी खिलाड़ी उत्साहित नजर आए। इस दौरान खेल मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि शरीर को स्वस्थ रखने के लिए खेल बहुत जरूरी है। इससे बीमारियां भी हमारे शरीर से दूर रहती है।

खेल मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि कबड्डी भारत का प्राचीन खेल है और पिछले कुछ सालों में कबड्डी को लेकर के लोगों में काफी प्रतिभा देखने को मिली है। भारत के खिलाड़ी कबड्डी को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के प्रयास में लगे हुए है। लगातार कबड्डी खेल में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक भी जीत रहे हैं। वहीं रेखा आर्य ने कहा कि उत्तराखंड को साल 2024 में कॉमनवेल्थ राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी का मौका मिल सकता है. ऐसे में उत्तराखंड अपनी खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने का काम कर रहा है। राष्ट्रीय स्तर के मानकों पर खरा उतरते के लिए उत्तराखंड में सभी संसाधनों को विकसित भी किया जा रहा है। खेल मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि पिछले कुछ सालों में खेल महाकुंभ से भी हमारे प्रदेश का हुनर निखर कराया है और हमें हर साल नया स्किल प्रदेश में देखने को मिल रहा है। आने वाले नेशनल गेम्स में खेल महाकुंभ का प्रतिबिंब देखने को मिलेगा।


Spread the love