गुलदार के हमले से दिव्यांग युवती गंभीर रूप से घायल

Spread the love

उत्तराखंड में टिहरी जनपद के प्रतापनगर ब्लाॅक के कंडियाल गांव में रात को गुलदार ने घात लगाकर एक दिव्यांग युवती पर हमला कर दिया। गुलदार के हमले में युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। आनन-फानन में परिजन युवती को सीएचसी चैंड- लंबगांव ले गए, जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए डाॅक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। घटना के बाद ग्रामीणों में भय का माहौल है। वन विभाग के अधिकारियों ने लोगों को रात में अकेले घर से ना निकलने की अपील की है। मिली जानकारी के अनुसार कंडियाल गांव निवासी दिव्यांग युवती 24 वर्षीय अंजलि पुत्री जगमोहन सिंह रात 9 बजे अपने गांव से निकट के बड़कोट गांव जा रही थी। तभी वहां घात लगाए बैठे गुलदार ने युवती पर जानलेवा हमला कर दिया। किसी तरह युवती गुलदार से जान बचाकर रात में अपने घर कंडियाल पहुंची। जैसे ही परिजनों ने उसकी हालत देखी, वो घबरा गए, पूछने पर युवती ने गुलदार द्वारा हमला किए जाने की बात परिजनों को बताई. जिसके बाद परिजन युवती को सीएचसी चैंड-लंबगांव ले गए। युवती की गंभीर हालात को देखते हुए डाॅक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया।


Spread the love