Thursday, October 5, 2023
No menu items!
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडप्रदेश में बनेंगी 22 नए टाउनशिप,धामी सरकार ने गिनाई खूबियां

प्रदेश में बनेंगी 22 नए टाउनशिप,धामी सरकार ने गिनाई खूबियां

उत्तराखंड में पुष्कर सिंह धामी सरकार प्रदेश में 22 नई टाउनशिप विकसित करने का प्रयास कर रही है। इसके लिए मौजूदा और प्रस्तावित रेलवे लाइन के साथ चारधाम यात्रा मार्ग के पड़ावों पर भी संभावनाएं तलाशी जा रही हैं। मसूरी स्थित एलबीएस प्रशासनिक अकादमी में सशक्त उत्तराखंड 25 चिंतन शिविर के दूसरे सत्र में विभागीय सचिवों ने भविष्य का रोडमैप प्रस्तुत किया।

आवास और शहरी विकास विभाग की ओर से अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने प्रस्तुतिकरण दिया। उन्होंने बताया कि इसी तरह मौजूदा शहरों में घरों की समस्या समाप्त करने के लिए पीएम आवास योजना के तहत किफायती घरों का निर्माण किया रहा है। विभाग के निदेशक नवनीत पांडे ने कहा कि शहरों सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट पर मुख्य तौर पर फोकस किया जा है। निकायों की आय बढ़ाने के लिए विभिन्न सुधार किए जा लोक निर्माण विभाग की ओर से देहरादून में दो एलिविडेट की तैयारी की जानकारी दी गई। सचिव लोनिवि आरके सुटनल और एलिवेटेड रोड को वर्तमान की जरूरत बताया। उन्होंने उत्तराखंड में टनल, एलिवेटेड रोड, ग्रीन तकनीक के जरिए सड़क और भवन निर्माण के बारे में जानकारी दी।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें