Thursday, October 5, 2023
No menu items!
spot_imgspot_img
Homeउधम सिंह नगर पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म के दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

 पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म के दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

जनपद ऊधम सिंह नगर के नानकमत्ता पुलिस ने घर के आंगन से महिला का अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म करने के आरोप में दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। दोनों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।

इस मामले में थानाध्यक्ष देवेंद्र गौरव के निर्देश पर एसआई मंजू पवार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दबिश देकर सामूहिक दुष्कर्म के आरोप में वांछित ग्राम किशनपुर निवासी जगदीप सिंह उर्फ बिट्टू एवं आकाश को उनके घर से दबोच लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि सोमवार को थाना क्षेत्र के ग्रामीण ने पुलिस को तहरीर सौंपकर बताया था कि आरोपितों ने 17 नवंबर की रात करीब 10 बजे जब उसकी पत्नी आंगन में लगे नल से पानी लेने गई थी तो उसका अपहरण कर लिया था। आरोपित उसकी पत्नी को खेत में ले गए और उसके साथ दुष्कर्म किया। विरोध करने पर मारपीट कर उसे घायल कर दिया गया। तहरीर में बताया कि आरोपितों ने पहले भी उसकी पत्नी की नहाते समय की वीडियो बना ली थी और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसको ब्लैकमेल कर रहे थे। गांव में पंचायत में वीडियो डिलीट करने की भी हामी भरी गई थी। पीड़ित ने बताया कि आरोपी किसी तरह की कार्रवाई करने पर उसे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल कराने के बाद आरोपितों के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 376 व 506 के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली थी। मंगलवार को दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट के आदेश पर दोनों को जेल भेज दिया गया।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें