Saturday, September 23, 2023
No menu items!
spot_imgspot_img
Homeउधम सिंह नगरसीएम धामी के निर्देश पर हेलीकॉप्टर से शिवभक्तों पर फूल बरसाए! भोले...

सीएम धामी के निर्देश पर हेलीकॉप्टर से शिवभक्तों पर फूल बरसाए! भोले के जयकारों से गूंज उठी धर्मनगरी

उत्तराखंड सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार में चल रहे कांवड़ मेले में आ रहे कांवड़ियों के स्वागत के लिए पुष्प वर्षा के निर्देश दिये। जिसके बाद आद हरिद्वार जिला प्रशासन ने कांवड़ियों का फूल बरसा कर स्वागत किया। हरिद्वार पहुंचने वाले कांवड़ियों पर हेलिकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई।

कांवड़ मेले में विभिन्न राज्यों से शिवभक्तों का हरिद्वार पहुंचने का सिलसिला लगातार जारी है। कांवड़िये लगातार गंगाजल भरकर अपने गंतव्य की ओर बढ़ रहे हैं। आज गुरुवार को पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने हेलीकॉप्टर से शिव भक्तों के ऊपर पुष्प वर्षा कर उनका भव्य स्वागत किया। एडीजी लॉ एंड ऑर्डर वी मुरुगेशन, एसएसपी अजय सिंह आदि ने हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की। कांवड़ मेले के दूसरे दिन 8.50 लाख कांवड़ियों ने गंगा जल भरा और अपने गंतव्य के लिए रवाना हुए। दो दिन के अंदर 9.60 लाख कांवड़िये गंगाजल भर चुके हैं। मंगलवार से कांवड़ मेले की शुरुआत हो गई थी। पहले दिन हरिद्वार पहुंचे विभिन्न राज्यों के 1.10 लाख कांवड़ियों ने गंगाजल भरा था। पहले दिन शिवभक्तों की संख्या काफी कम रही, लेकिन दूसरे दिन ही ये क्रम बढ़ने लगा। हरकी पैड़ी क्षेत्र से लेकर पंतद्वीप स्थित कांवड़ मेला बाजार, रोड़ीबेलवाला में शिवभक्ताें की संख्या काफी नजर आई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि कांवड़ियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। दूसरे दिन आठ लाख 50 हजार कांवड़िये गंगाजल लेकर रवाना हुए हैं। दो दिन में कुल नौ लाख 60 हजार कांवड़िये गंगाजल लेकर अपने गंतव्य के लिए रवाना हुए हैं।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें