ऋषिकेश। कांवड़ यात्रा की व्यवस्थाओं का जायजा लेने पुलिस उपमहानिरीक्षक पैदल नीलकंठ धाम तक पहुंचे। उन्होंने रास्ते में कांवड़ियों से भी बात की।
रविवार को उत्तराखंड के पुलिस उपमहानिरीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था वी मुरुगेशन ऋषिकेश के लक्ष्मणझूला से पैदल नीलकंठ के लिए निकले। यह रास्ता काफी मुश्किल हैं और इस पर इन दिनों काफी भीड़-भाड़ भी है। एडीजी वी मुरुगेशन ने कांवड़ यात्रा में सुरक्षा इंतजामों का जायजा लेने के साथ ही पुलिस अधिकारियों को निर्देश भी दिए। साथ ही जहां सुरक्षा में ढिलाई दिखाई दी, उस पर भी अधिकारियों को ध्यान देने के लिए कहा।