सीएम धामी ने गोवर्धन पर्व पर की गायों की पूजा

Spread the love

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को गोवर्धन पूजा के अवसर पर मुख्यमंत्री आवास में गायों की पूजा कर प्रदेश वासियों की सुख- समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि गाय सनातन संस्कृति के साथ ही समस्त मानव जाति के लिए पूजनीय है। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति में गाय को सुख, सौभाग्य व समृद्धि प्रदान करने वाली व सभी मनोकामनाओं को पूरा करने वाली माना गया है। उन्होंने इस अवसर पर प्रदेशवासियों को गोवर्धन पूजा की बधाई दी। मुख्यमंत्री धामी ने विशेषकर प्रदेश की युवा पीढ़ी का आह्वान किया है कि वे अपनी प्रकृति-प्रेमी एवं पर्यावरण हितैषी परंपराओं व संस्कृति के संरक्षण के लिए आगे आएं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी की पत्नी गीता धामी भी मौजूद रहीं।


Spread the love