Sunday, March 26, 2023
No menu items!
Google search engine
Homeविशेषगुलदारों की दहशत से निजात दिलाने के लिए विशेषज्ञों की टीम पहुंची...

गुलदारों की दहशत से निजात दिलाने के लिए विशेषज्ञों की टीम पहुंची पौड़ी

Pauri| शहर में लंबे समय से घूम रहे गुलदारों की सक्रियता को समाप्त करने के लिए राजाजी नेशनल पार्क व हरिद्वार वन प्रभाग से विशेषज्ञों की टीम पौड़ी पहुंच गई है।

 वन विभाग पौड़ी की टीम के साथ विशेषज्ञों की ओर से बैठक करते हुए गुलदार को ट्रेप करने के लिए रणनीति बनाई गई। विशेषज्ञ डॉ अमित ध्यानी की ओर से बताया गया कि गुलदार प्रभावित क्षेत्रों में देखा जा रहा है कि आसपास बहुत झाड़ियां जमी हुई है जिससे गुलदार आसानी से अपने छिपने का आशियाना बना रहा है सभी लोगों से आग्रह किया जा रहा है कि अपने घरों के आसपास झाड़ियां न जमने दे ताकि गुलदार को छुपने के लिए कोई ठिकाना ना मिल सके। इसके साथ ही विशेषज्ञ डॉ राकेश ने बताया कि गुलदार प्रभावित क्षेत्रों में दोपहर में गस्त की जाएगी रणनीति बनाते हुए शाम को गुलदार को ट्रैक करने का प्रयास किया जाएगा वहीं रेंजर पौड़ी अनिल कुमार भट्ट की ओर से बताया गया है कि गुलदार की सक्रियता के बाद से ही यहां पर पिंजरा लगा लिया गया था और रात्रि गस्त की जा रही है साथ ही  ट्रेप कैमरे से भी गुलदार की लोकेशन ढूंढने का प्रयास किया गया लेकिन गुलदार ट्रैप नहीं हो पाया विशेषज्ञ टीमों की मदद से गुलदार को ट्रेंकुलाइज किया जाएगा ताकि शहर वासियों को गुलदार की दहशत से निजात मिल सके।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें