उत्तराखंड के चुनावी मौसम में भाजपा मैं मंगलवार से अपने स्टार प्रचारकों को मैदान में उतारना शुरू कर दिया है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा चार फरवरी को गढ़वाल और कुमाऊं में और चार फरवरी को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह में चुनावी सभा और घर-घर जाकर प्रचार करेंगे।
3 फरवरी को राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा सुबह उत्तरकाशी में जनसभा को संबोधित करेंगे और घर-घर जाकर प्रचार में हिस्सा लेंगे। दोपहर में वह रामनगर विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करेंगे और घर-घर जाकर प्रचार करेंगे। अमित शाह 4 फरवरी को पिथौरागढ़ में जनसभा करेंगे,इसके बाद 3 बजे नरेंद्रनगर विधानसभा क्षेत्र में जनसभा करेंगे।इसके लिए वह घर-घर जाकर प्रचार करेंगे। कांग्रेस ने अपने चुनावी अभियान को तेज करने के लिए अपने दिग्गजों को मैदान में उतारने का फैसला किया है। इसी क्रम में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और यूपी की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा 2 फरवरी को देहरादून का दौरा करेंगी. जो इस दिन कांग्रेस का चुनावी घोषणा पत्र भी जारी करेंगी.