सनराइजर्स हैदराबाद पर मुंबई इंडियंस ने दर्ज की 8 विकेट से जीत

Spread the love

आईपीएल 2023 के 69वें मैच में मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को आठ विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही मुंबई की टीम प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है। वहीं, मुंबई की जीत के साथ ही राजस्थान की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है। अब चौथे स्थान के लिए मुंबई और आरसीबी के बीच मुकाबला है। इस मैच में मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 200 रन बनाए और मुंबई ने दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

मुंबई ने हैदराबाद को हराया
मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को आठ विकेट से हरा दिया है। इस मैच में हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट खोकर 200 रन बनाए थे। इसके जवाब में मुंबई ने दो विकेट खोकर 201 रन बना लिए और 18 ओवर में ही मैच अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ ही मुंबई की टीम 16 अंकों के साथ प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है। वहीं, राजस्थान की टीम अब प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है। गुजरात, चेन्नई और लखनऊ की टीमें पहले ही प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर चुकी हैं। ऐसे में चौथे स्थान के लिए मुंबई और आरसीबी के बीच मुकाबला है। बैंगलोर में आरसीबी और गुजरात के मैच में बारिश का साया है। अगर यह मैच बारिश की वजह से धुल जाता है तो मुंबई की टीम प्लेऑफ में पहुंच जाएगी। वहीं, आरसीबी के जीतने पर मुंबई प्लेऑफ से बाहर हो जाएगी।

इस मैच में हैदराबाद के लिए सबसे ज्यादा 83 रन मयंक अग्रवाल ने बनाए। विवरांत शर्मा ने भी 69 रन की पारी खेली। वहीं, मुंबई के लिए कैमरून ग्रीन ने नाबाद शतकीय पारी खेली। कप्तान रोहित ने भी 56 रन बनाए। गेंद के साथ मुंबई के लिए आकाश मधवाल ने चार और क्रिस जॉर्डन ने एक विकेट लिया। वहीं, हैदराबाद के लिए भुवनेश्वर कुमार और मयंक डागर ने एक-एक विकेट लिए।


Spread the love