Tuesday, March 28, 2023
No menu items!
Google search engine
Homeअन्यबेरहम मौसमः मैदानी इलाकों में भीषण गर्मी का प्रकोप, लू के थपेड़ों...

बेरहम मौसमः मैदानी इलाकों में भीषण गर्मी का प्रकोप, लू के थपेड़ों ने किया बेहाल! लिंक में पढ़ें क्या कहता है मौसम विभाग

देहरादून। प्रदेश में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है, पहाड़ों पर भले ही बारिश हो रही हो, लेकिन मैदानी इलाकों में मौसम कहर बरपा रहा है। भीषण गर्मी से हालात बेहद खराब है, लू के थपेड़ों ने लोगों को बेहाल किया हुआ है। मौसम विभाग की मानें तो अगले दो दिन भीषण गर्मी का प्रकोप जारी रहेगा। मौसम विभाग की मानें तो आज रविवार को भी गर्मी से राहत मिलने के आसार नहीं हैं। अगले दो दिन प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा। जिससे तापमान में और वृद्धि हो सकती है। जबकि ताजा पश्चिमी विक्षोभ के दस्तक देने के कारण 17 अप्रैल को प्रदेश में बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है। मैदानी इलाकों की बात करें तो यहां गर्मी रूला रही है। सुबह से ही चटख धूप खिलने से लोगों का बाहर निकलना दुभर हो गया है, दिन के समय लू के थपेड़े पड़ रहे हैं जबकि सुबह-शाम उमस भरी गर्मी से लोग परेशान है। वहीं मैदानी इलाकों में बिजली कटौती ने भी लोगों को रूला रखा है। ऊधम सिंह नगर की बात करें तो यहां बिजली कटौती अब भी जारी है ग्रामीण इलाकों में लगातार बिजली कटौती से लोग परेशान हैं।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें