जिला क्रिकेट लीग के सेमीफाइनल में पहुंचे अभिमन्यू, जीएसआर, दून बलूनी, यूपीईएस अकादमी

Spread the love

देहरादून। 74 वीं जिला क्रिकेट लीग में गुरुवार से शुरू हुए क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में अभिमन्यू अकादमी, जीएसआर अकादमी, दून बलूनी अकादमी व यूपीईएस सेमीफाइनल में पहुंचे। आर्यन क्षेत्री क्रिकेट ग्राउंड में अभिमन्यू क्रिकेट अकादमी ने निम्बस अकादमी को 6 विकेट से हरा दिया। पहले खेलते हुए निम्बस अकादमी ने 43.2 ओवर में दस विकेट पर 248 रन बनाए। पीयूष खंडूड़ी ने 50, अमनदीप सोनकर ने 55, निशु पटेल ने 45 रन बनाए। सनी राणा ने 3 विकेट लिए। जवाब में अभिमन्यू अकादमी ने 38 ओवर में ही चार विकेट खोकर 252 रन बनाकर मैच जीत लिया। आशीष जोशी ने 73, कुनाल चंदेला ने 59, करनवीर कौशल ने 56 रन बनाए।

दूसरे क्वार्टर फाइनल मैच में जीएसआर अकादमी ने राव क्लब को 5 रन से हराया। जीएसआर ने 49 ओवर में 227 रन बनाए। जवाब में राव अकादमी 49.5 ओवर में 222 रन ही बना सका। तीसरे क्वार्टर फाइनल में दून बलूनी अकादमी ने आरवीसीए को 7 विकेट से हराया। पहले खेलते हुए आरपीसीए ने 50 ओवर में 311 रन बनाए। विशाल कश्यप ने 162 रन बनाए। जवाब में दून बलूनी ने 47.1 ओवर में ही 313 रन बनाकर मैच जीत लिया।

विशाल ने 102, अशर खान ने 77, प्रथम शर्मा ने 67 रन बनाए। चौथे क्वार्टर फाइनल में यूपीईएस ने आर्यन अकादमी को 95 रन से हराया। पहले खेलते हुए यूपीईएस ने 50 ओवर मे 325 रन बनाए। जिसमें शोभित ने 165 रन बनाए। जवाब में आर्यन अकादमी 43.2 ओवर में 230 पर आउट हो गया। आर्यन धूलिया ने 57 रन बनाए। शोभित ने ऑलराउड प्रदर्शन करते हुए 4.2 ओवर में 15 रन देकर 5 विकेट लिए।


Spread the love