Wednesday, April 17, 2024
No menu items!
Google search engine
Homeराष्ट्रीयकर्नाटक: आय से अधिक संपत्ति मामले में कांग्रेस नेता के पांच...

कर्नाटक: आय से अधिक संपत्ति मामले में कांग्रेस नेता के पांच ठिकानों पर छापेमारी

कर्नाटक। प्रदेश में आज एंटी करप्शन ब्यूरो की ओर से बड़ी कार्रवाई की गई है। एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने कर्नाटक में कांग्रेस विधायक बीजेड जमीर अहमद खान के पांच ठिकानों पर छापेमारी की। जानकारी के मुताबिक, यह छापेमारी आय से अधिक मामले में ईडी की रिपोर्ट के बाद हुई है।

अधिकारियों के मुताबिक, कांग्रेस विधायक के छावनी रेलवे स्टेशन के पास उनके आवास, सिल्वर ओक अपार्टमेंट, सदाशिवनगर में एक गेस्ट हाउस, बनशंकरी में जी के एसोसिएट्स कार्यालय और शहर के कलासिपल्या में नेशनल ट्रैवल्स कार्यालय में छापेमारी की गई। एसीबी अधिकारी ने कहा, छापेमारी के दौरान मिले दस्तावेजों की जांच कर रही हैं और जांच जारी है।

ईडी भी कर चुकी है छापेमारी
चार बार के विधायक और कर्नाटक के पूर्व मंत्री रह चुके जमीर अहमद खान कांग्रेस नेता व पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के करीबी माने जाते हैं। इससे पहले आय से अधिक संपत्ति मामले में ईडी भी उनके आवास पर छापेमारी कर चुकी है। कथित तौर पर यह छापेमारी पोंजी स्कीम घोटाले से संबंधित थी। आरोप है कि हजारों लोगों से 4000 करोड़ से ज्यादा की ठगी स्कीम के तहत की गई थी।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

ताजा खबरें