Tuesday, November 28, 2023
No menu items!
Google search engine
Homeराष्ट्रीयपंजाब में स्कूल शिक्षा बोर्ड ने किया 10वीं का रिजल्ट जारी, 97.94...

पंजाब में स्कूल शिक्षा बोर्ड ने किया 10वीं का रिजल्ट जारी, 97.94 प्रतिशत रहा परीक्षा परिणाम

पंजाब। स्कूल शिक्षा बोर्ड (पीएसईबी) द्वारा घोषित 10वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में बेटियों ने बाजी मारी है। पास प्रतिशत से लेकर टॉप के पहले तीन स्थानों पर भी बेटियों ने कब्जा किया है। परीक्षा में 323361 विद्यार्थी अपीयर हुए थे। इनमें से 316699 परीक्षा पास करने में कामयाब रहे हैं। परीक्षा परिणाम 97.94 फीसदी रहा है। तीनों टॉपर्स उम्र के हिसाब से निकाली गईं।

सरकारी हाई स्कूल सतीए वाला फिरोजपुर की नैंसी रानी और गुरु तेगबहादुर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल कांझला संगरूर की दिलप्रीत कौर ने 650 में से 644 अंक हासिल कर राज्य में पहला और दूसरा स्थान हासिल किया है। जबकि भुटाल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल भुटाल कलां संगरूर की कोमलप्रीत 642 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर रही हैं। पीएसईबी चेयरमैन प्रो. योगराज, वाइस चेयरमैन डॉ. वरिंदर भाटिया और परीक्षा कंट्रोलर जनक राज महरोक ने परीक्षा परिणाम घोषित किया। उन्होंने बताया कि विद्यार्थी बुधवार सुबह दस बजे से बोर्ड की वेबसाइट www.pseb.ac.in पर रिजल्ट देख पाएंगे।

चेयरमैन ने बताया कि शहरी एरिया की अपेक्षा ग्रामीण एरिया के विद्यार्थियों का प्रदर्शन शानदार रहा है। शहरी एरिया का परिणाम 98.75 फीसदी और ग्रामीण का 99.21 फीसदी रहा है। परीक्षा में बैठे कुल विद्यार्थियों में 126 फेल हुए हैं। 308627 पास हुए हैं। 2475 की री अपीयर आई है। 317 का परिणाम खामियों के चलते रोका गया है। कोरोना की वजह से दो चरणों में परीक्षा आयोजित की गई थी। बोर्ड बढ़िया नतीजा बढ़ने के पीछे भी यह वजह बता रहा है। बीस नंबर सीसीई के रखे गए थे। पहली बार परीक्षा में 12 ट्रांसजेंडर विद्यार्थी अपीयर हुए थे। इनमें से 11 ने परीक्षा पास की है।

गुरदासपुर 99.52 फीसदी रिजल्ट के साथ पूरे पंजाब में पहले और फिरोजपुर 98.65 फीसदी के साथ आखिर स्थान पर रहा है। अधिकारियों ने साफ किया है कि विद्यार्थियों के सर्टिफिकेट डीजी लॉकर पर जारी किए जाएंगे। जिन विद्यार्थियों ने परिणाम की हार्ड कॉपी के लिए आवेदन किया है। उन्हें उनके घर के पते पर सर्टिफिकेट भेजे जाएंगे। तीन से चार हफ्तों में रिजल्ट की हॉर्ड कापी विद्यार्थियों को भेज दी जाएगी। बोर्ड की वेबसाइट पर स्कूल के लॉगिन आईडी पर इस बारे में सूचित किया जाएगा।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें