पैकेट बंद और लेबल वाले खाद्य पदार्थ आटा, दालें और अनाज जी.एस.टी के दायरे में

Spread the love

बठिंडा।  पैकेट बंद और लेबल वाले खाद्य पदार्थ आटा, दालें और अनाज सोमवार से माल एवं सेवा कर (जी.एस.टी.) के दायरे में आ गए हैं। इनके 25 किलोग्राम से कम वजन के पैक पर 5 प्रतिशत जी.एस.टी. लागू हो गया है। आटे पर लगाए जाने पर पंजाब के बठिंडा में एक व्यापारी ने इसका एक अनोखा प्रदर्शन किया है। व्यापारी ने अपने ऊपर आटा डालकर हंगामा किया है। उसने मोदी सरकार का विरोध करते हुए कहा कि देश के आजाद होने के बाद ऐसा पहली बार हुआ है कि आटे पर टैक्स लगाया गया है। व्यापारी का नाम विजय कुमार है और उसने कहा कि सब्जियों, दालचीनी, गैस सिलेंडर के रेट भी 3 गुना बढ़ गए हैं इसके अलावा सरकार ने आटे पर जी.सी.टी. लगाकर इसको लोगों की पहुंच से दूर कर दिया है।

व्यापारी ने वित्त मंत्री से मांग करते हुए कहा कि गरीब लोग सिर्फ आटा ही खाता है, वित्त मंत्री से कहा कि एक मत्त पास करवा दो गरीबों को गोलियां दे दो ताकि गरीब मर जाएं और देश से गरीबी खत्म हो जाए। बठिंडा का यह व्यापारी अपने ऊपर आटा डाल कर अकेला ही प्रदर्शन करता हुआ दिखाई दिया। उसने कहा कि वह लोगों को जगा रहा है कि अपने हको  के लिए लड़ाई लड़ो।


Spread the love