Saturday, March 25, 2023
No menu items!
Google search engine
Homeराष्ट्रीयपहली आर्मी एविएशन कार्प्स बनी कैप्टन अभिलाषा बराक

पहली आर्मी एविएशन कार्प्स बनी कैप्टन अभिलाषा बराक

नई दिल्ली। भारतीय सेना को आज आर्मी एविएशन कार्प्स के रूप में अपनी पहली महिला अधिकारी मिली है। कैप्टन अभिलाषा बराक यह कारनामा करने वाली पहली महिला बनी हैं। भारतीय सेना के अनुसार अभिलाषा ने सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पूरा कर लिया है जिसके बाद कॉम्बैट एविएटर के रूप में उन्हें आर्मी एविएशन कॉर्प्स में शामिल किया गया है।

अभिलाषा 36 सेना पायलट के साथ प्रतिष्ठित विंग से सम्मानित किया गया है। सेना के बताया कि 15 महिला अधिकारियों ने आर्मी एविएशन में शामिल होने की इच्छा जताई थी लेकिन केवल दो अधिकारियों का ही पायलट एप्टीट्यूड बैटरी टेस्ट और मेडिकल के बाद चयन हुआ।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें