गुरुवार को पूर्व आईएएस और मुख्य सूचना आयुक्त अनिल चंद्र पुनेठा ने विपिन चन्द्र को राज्य सूचना आयुक्त पद पर सत्य निष्ठा की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण कार्यक्रम सूचना आयोग के सभागार में आयोजित किया गया था।
मालूम हो कि विपिन चन्द्र भारतीय राजस्व से सेवानिवृत्त अधिकारी हैं तथा इससे पूर्व उत्तराखण्ड के मुख्य आयकर आयुक्त के रूप में कार्यरत थे।
इस अवसर पर राज्य सूचना आयुक्त श्चन्द्र सिंह नपलच्याल, राज्य सूचना आयुक्त विवेक शर्मा, सचिव, उत्तराखण्ड सूचना आयोग, अरविन्द कुमार पाण्डेय, उप सचिव, उत्तराखण्ड सूचना आयोग, श्रजा अब्बास तथा अन्य अतिथिगण उपस्थित थे।