कुमाऊं क्षेत्र के लिए जारी हुआ येलो अलर्ट! भारी बारिश के साथ हो सकता है भूस्खलन

Spread the love

उत्तराखंड के कुमाऊं मण्डल में भारी बारिश की आशंका जताई जा रही है। राज्य के अन्य क्षेत्रों में हल्की बारिश और बिजली चमकने की संभावना है। मौसम विभाग द्वारा कुमाऊं के कुछ क्षेत्रों के लिए बारिश का येलो अलर्ट भी जारी कर दिया है।

मौसम विज्ञान के अनुसार राज्यभर में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है। लेकिन इस बार गढ़वाल के मुकाबले कुमाऊं क्षेत्र में अधिक बारिश की संभावना है। भारी बारिश के चलते संवेदनशील क्षेत्रों में भूस्खलन और चट्टान गिरने से सड़क और राजमार्ग ब्लॉक हो सकते हैं। नदियों और नालों का जलस्तर भी बढ़ सकता है। मौसम विभाग द्वारा नदी के आस-पास वाले इलाकों में जाने से बचने की हिदायत दी है। प्रदेश में 11 राज्यमार्ग समेत कुल 126 सड़कें बंद हैं। इससे चारधाम यात्रा भी प्रभावित हुई है। राज्य आपदा प्रबंधन विभाग ने जिलों को अलर्ट पर रहने के निर्देश जारी किए हैं। लोनिवि के प्रमुख अभियंता दीपक यादव के अनुसार, संभावित स्थानों पर जेसीबी और अन्य मशीनें तैनात की गई है। रविवार को कुल 119 मशीनों को सड़कों को खोलने के काम में लगाया गया था। इनमें स्टेट हाईवे पर नौ, मुख्य जिला मार्गों पर 12, अन्य जिला मार्गों पर पांच, ग्रामीण सड़कों पर 51 और पीएमजीएसवाई की सड़कों को खोलने के लिए 47 मशीनों ने काम किया। सड़कों को खोलने के काम में अभी तक 1259.48 लाख रुपये खर्च किए जा चुके हैं, जबकि सड़कों को पूर्ववत स्थिति में लाने के लिए 1374.68 लाख रुपये खर्च होने का अनुमान लगाया गया है। उन्होंने बताया कि इस मानसून सीजन में अभी तक 883 सड़कें बंद हुईं हैं, इनमें से 757 सड़कों को खोल दिया गया है।


Spread the love