Saturday, March 25, 2023
No menu items!
Google search engine
Homeस्वास्थ्यCovid News Uttarakhand|देवभूमि में आज आये कोरोना के 218 नए मामले

Covid News Uttarakhand|देवभूमि में आज आये कोरोना के 218 नए मामले

उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 218 नए मामले सामने आए हैं। पिछले 24 घंटे में दो लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।

राज्य में 13 सौ सत्ताहत्तर मरीज कोरोना पर काबू पा चुके हैं, जबकि छब्बीस सौ सत्तर लोगों का अभी भी कोरोना संक्रमण का इलाज चल रहा है। नतीजतन, तीसरी लहर में, राज्य में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 89,746 हो गई।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार को देहरादून जिले में कुल 95, हरिद्वार जिले में 27, चमोली जिले में 16 और नैनीताल जिले में 15 लोगों की पहचान की गयी।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें