नैनीताल में घूमने आए पर्यटकों को कॉल गर्ल की मांग करना भारी पड़ गया। जिस पर टैक्सी चालकों ने युवकों की जमकर पिटाई कर दी। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने युवकों पर 81 पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई कर दी। जानकारी के अनुसार लखनऊ निवासी मो. अफसल रजा पुत्र कासिम रजा व सागर पुत्र शिवराज नैनीताल घूमने आए थे। बुधवार को जब पंतपार्क पर चार्टन लॉज निवासी टैक्सी चालक अयान और अयास उन्हें घुमने के लिए नैनीताल के पर्यटन स्थलों की जानकारी दे रहा था। तभी पर्यटको ने टैक्सी चालकों से कॉल गर्ल की डिमांड कर दी जिसके बाद दोनों पक्षो के बीच विवाद हो गया विवाद इतना बड़ा की मामला हाथापाई तक जा पहुंचा,तभी स्थानीय लोगो द्वारा मामला बढ़ता देख इसकी सूचना पुलिस को दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंचे कांस्टेबल शाहिद अली ने मामला शांत कराया और दोनों को कोतवाली ले आए। जहा पर पुलिस ने दोनों पक्षो की बात सुन 81 पुलिस एक्ट में दोनों पक्षो पर कार्रवाई कर दी। एसआई अविनाश मौर्य ने बताया कि लखनऊ व मल्लीताल निवासी युवकों पर शांति व्यवस्था भंग करने पर 81 पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। साथ ही पर्यटकों को सख्त हिदायत छोड़ दिया।