उत्तराखंड के रुद्रपुर से एक हैरतअंगेज कर देने वाली खबर आई है।
खबर आई है कि एक आरोपी ने रुद्रपुर पुलिस को ही कुचलने का प्रयास किया जब पुलिस उसे पकड़ने की कोशिश कर रहे थी।
क्या है मामला?
आरोपी पर यह आरोप है कि ब्याज वसूली के मामले में उसने उधार लेने वाले के साथ बदतमीजी और मारपीट की। साथ ही एक वीडियो भी बनाया जिसमें साफ देखा जा सकता है कि एक गाना बज रहा है और कुछ लोग जबरदस्ती एक आदमी से नागिन डांस करवा रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि आदमी निर्वस्त्र है और उसके शरीर में चोटों के कई निशान भी साफ साफ देखे जा सकते हैं। सोशल मीडिया में वीडियो आग की तरह वायरल हुआ।
पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने चिराग अग्रवाल, घनश्याम बाठला, मान, गोविंद ढाली और देवराय मंडल के विरुद्ध ट्रांजिट कैंप थाने में मामला दर्ज किया था। मुख्य आरोपी गोविंद ढाली और चिराग अग्रवाल को इसकी भनक लग गई और वह दोनों शहर छोड़ने की फिराक में थे। पुलिस ने शहर के चारों तरफ नाकाबंदी कर दी ताकि मुख्य दोनों आरोपी शहर छोड़ कर ना जा पाएं। आरोप है कि जब पुलिस गाड़ी से हम दोनों का पीछा कर रही थी तो भागने के चक्कर में उन्होंने स्त्रियों के ऊपर ही गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया लेकिन बाद में पुलिस ने उन्हें धर दबोचा। सीओ को कोई चोट नहीं आई है।