Friday, September 22, 2023
No menu items!
spot_imgspot_img
Homeअपराध10 हजार के इनामी बदमाश को एसओजी ने हरियाणा से किया गिरफ्तार

10 हजार के इनामी बदमाश को एसओजी ने हरियाणा से किया गिरफ्तार

उत्तराखंड के 10 हजार का इनामी बदमाश आखिकार पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया। एसओजी देहात की टीम ने आरोपी को हरियाणा से गिरफ्तार किया है। आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था।

एसओजी देहात की टीम ने 6 महीने से फरार चल रहे 10 हजार के इनामी शातिर चोर को हरियाणा के रोहतक से गिरफ्तार किया है। आरोपी को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया। एसओजी देहात के मुताबिक रोहतक निवासी मुकेश कुमार ने अपने साथियों के साथ मिलकर ऋषिकेश में ऑटो के अंदर सवारी बनकर बैठने के बाद चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। उस दौरान शिकायत मिलने के बाद एसओजी देहात की टीम ने मुकेश कुमार के दो साथियों को गिरफ्तार कर जेल पहुंचा दिया था। मगर मुकेश कुमार तभी से फरार चल रहा था। मुकेश कुमार की गिरफ्तारी को लेकर तभी से एसओजी देहात प्रयास कर रही थी। एसओजी प्रभारी दीपक धारीवाल ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने रोहतक में जाकर मुकेश कुमार को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी का एक साथी अभी फरार चल रहा है जिसकी तलाश में एसओजी देहात जुटी हुई है। आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर 10 हजार का इनाम भी रखा गया था। एसओजी देहात की टीम ने बताया कि वह सड़क पर कपड़े बेचने का काम करता है। मगर अधिक रुपयों के लालच में वह अपने साथियों के साथ मिलकर चोरी की वारदात को भी अंजाम देता है। पहले वह और उसके साथी टेंपो में सवारी बनकर बैठते हैं फिर दूसरी सवारियों को बातों में उलझा कर उनकी अटैची या बैग में रखा कीमती सामान चोरी कर फरार हो जाते हैं। ऋषिकेश में भी उसने इसी प्रकार लाखों की ज्वेलरी चोरी की थी।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें