Thursday, October 5, 2023
No menu items!
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडदिल्ली में उत्तराखंड बीजेपी-संगठन की महत्वपूर्ण बैठक!सीएम धामी और सांसद रहेंगे मौजूद

दिल्ली में उत्तराखंड बीजेपी-संगठन की महत्वपूर्ण बैठक!सीएम धामी और सांसद रहेंगे मौजूद

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री, सभी लोकसभा और राज्यसभा सांसदों के साथ-साथ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट की महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है। ये बैठक दिल्ली में होगी। बताया जा रहा है कि ये बैठक पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक के घर पर होगी।

दिल्ली में उत्तराखंड भाजपा संगठन की महत्वपूर्ण बैठक होगी इस बैठक में आगे की कार्यसमिति तथा अन्य विषयों पर विस्तार से चर्चा होगी। सूत्रों की माने तो पार्टी में नेताओं की बयानबाजी पर भी इस बैठक में चर्चा की जा सकती है। बीते दिनों सांसद तीरथ सिंह रावत और त्रिवेंद्र सिंह रावत के बयानों के बाद बीजेपी असहज हुई।जिसके बाद हाईकमान की ओर से भी इन नेताओं को पार्टी फोरम पर ही अपनी बात रखने की बात कही गई। जिसके बाद माना जा रहा है कि दिल्ली में होने जा रही इस बैठक में सांसदों को भी हिदायत दी जा सकती है।

 

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें