सहस्त्रधारा रोड पर तेज़ रफ़्तार कार ने मचाया तांडव, 4 होमगार्ड को उड़ाया, एक महिला भी घायल

Spread the love

श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल सहस्त्रधारा रोड थाना रायपुर गेट के बाहर आज सुबह 07:25 बजे वाहन संख्या यूके07बीडब्ल्यू 3228 एक वैगन आर ने होमगार्ड के चार कर्मचारियों व एक अन्य महिला को टक्कर मार दी और फरार हो गया।

 1- घटना में राजस्थान के हनुमानगढ़ स्थित होमगार्ड कार्यालय निवासी होमगार्ड रंजीत मीणा पुत्र शिवलाल मीणा शामिल था। 2- रघुवीर मंडल, एक होमगार्ड, और उसका बेटा नंदलाल, एक हनुमानगढ़ वार्ड नंबर 50 थाना हनुमानगढ़, राजस्थान, 3- भंवर सिंह मीणा, एक होमगार्ड, हजारी लाल का बेटा है, जो पुलिस लाइन में रहता है. हनुमानगढ़, राजस्थान। 4 होमगार्ड राम खिलाड़ी मीणा का 45 वर्षीय पुत्र मनफूल मीणा निवासी पुलिस लाइन हनुमानगढ़, राजस्थान 5- श्रीमती. रायपुर देहरादून के ब्रह्मवाला खाला थाने की 35 वर्षीय महिला नौराती घायल हो गई।

फरार होने वाली कार के चालक को संस्था द्वारा थाने आवश्यक कार्रवाई के लिए लाया गया है पुलिस अधीक्षक के मुताबिक उस पर उक्त कार्यवाही प्रारंभ होगी।


Spread the love