राज्य में मतदान थम चुका है लेकिन भाजपा में भीतरघात का शोर थमने का नाम नही ले रहा।
सबसे पहले लक्सर से भाजपा विधायक व प्रत्याशी संजय गुप्ता ने अपनी ही पार्टी पर भितरघात का आरोप लगाया था। प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक पर उन्होंने यह आरोप लगाया की उन्होंने बसपा प्रत्याशी को जिताने में मदद करी और साथ ही साथ यह भी कह डाला कि ऐसे गद्दार को पार्टी में रहने का कोई अधिकार नहीं।
इसके तुरंत बाद काशीपुर से भाजपा विधायक हरभजन सिंह चीमा ने भी स्वीकार किया कि पार्टी में अंतर्कलह है और पार्टी के गद्दारों ने पार्टी को हराने का काम किया है।
अब इसके बाद चंपावत सीट से भाजपा प्रत्याशी और विधायक कैलाश गहतोड़ ने भी भितरघात का आरोप लगाया है। इन सारे आरोपों की वजह से उत्तराखंड में पार्टी हाईकमान की टेंशन जरूर बढ़ सकती है लेकिन आज देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के ढोल नगाड़ों की धुन पर थिरकते वाले वीडियो को देखकर लगता है कि भाजपा अभी टेंशन लेने के मूड में नहीं है।