Saturday, September 23, 2023
No menu items!
spot_imgspot_img
Homeअपराधयुवक की हत्या कर शव अनाज की टंकी में छिपाकर हत्यारोपी फरार

युवक की हत्या कर शव अनाज की टंकी में छिपाकर हत्यारोपी फरार

रुड़की में मकान मालिक रात के समय अचानक अपने किरायेदारों का हाल जानने पहुंचा तो अनाज की टंकी से खून बहकर बाहर आने पर उसके होश उड़ गये। बदबू आने पर जब टंकी में झांक कर देखा तो चीख निकल पड़ी । उसके अंदर एक नौजवान का शव पड़ा हुआ था। जिसे धारदार हथियार से कत्ल किया गया था। इसी कारण उसका खून टंकी से बाहर बह रहा था। रात के अंधेरे में दिल दहला देने वाला यह नजारा किसी भूतिया फिल्म से कम नहीं था।मामला हरिद्वार के भगवानपुर क्षेत्र का है जहां हत्या की एक सनसनीखेज वारदात ने सभी का दिल दहला दियास ,आधी रात पुलिस कप्तान अजय सिंह मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। इसके बाद एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह व कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह समेत सभी आला अधिकारी सुबह तक युवक की शिनाख्त कराने में जुट गए। आख़िरकार युवक की पहचान नितिन भंडारी चोरी खाल पाबो, पौड़ी गढ़वाल के रूप में हुई। पुलिस अब नितिन के बगल में किराए के मकान में रहने वाले एक महिला उसके पार्टनर की तलाश में जुट गई है। बताया गया है कि 4 दिन पहले ही वह दोनों मकान खाली कर गए हैं। प्रथम दृश्य उन दोनों का हाथ ही हत्या में हो सकता है इसलिए पुलिस टीम उनकी तलाश में दबिश दे रही है। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि युवक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। बहुत जल्द इस हत्याकांड का पर्दाफाश कर लिया जाएगा। युवक का शव करीब 4 दिन पुराना बताया गया है। उसके सर पर किसी धारदार चीज से हमला किया गया है। इसीलिए काफी ज्यादा खून बहा है। मकान खाली करके गए किरायेदारों की तलाश में पुलिस की टीम दबिश दे रही है। उनके गिरफ्त में आने के बाद ही कत्ल का राज फ़ास हो पाएगा। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि भगवानपुर में थाने से कुछ दूरी पर चांद कॉलोनी में 3 मंजिला मकान के सिकंदर नामक एक व्यक्ति ने किराए पर दिया हुआ था। इस बिल्डिंग में सभी आस-पास के फैक्ट्री में काम करने वाले कर्मचारी रहते थे। महिला और उसके पार्टनर की तलाश करने के साथ ही अन्य किरायेदारों को भी चिन्हित किया जा रहा है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें