हल्द्वानी– नशीला पदार्थ खिलाकर नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने वाले 20 वर्षीय आरोपी को थाना मुखानी पुलिस ने किया गिरफ्तार।
जानकारी के मुताबिक मुखानी निवासी एक व्यक्ति ने मुखानी थाने में तहरीर देते हुए बताया था की ग्राम पनियाली, थाना मुखानी निवासी 20 वर्षीय युवक ने उसकी नाबालिग बेटी को सोशल मीडिया के माध्यम से संपर्क कर अपनी बातों में बहला-फुसलाया और बीती 24 दिसंबर को उसकी नाबालिग बेटी को खाना खिलाने के बहाने स्थानीय रेस्टोरेंट ले गया जिसके बाद वहीं से बहला-फुसलाकर अपने घर पनियाली कठघरिया ले जाकर उसकी कोल्ड ड्रिंक और चॉकलेट में नशीला पदार्थ मिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया साथ ही विरोध करने पर उसकी बेटी से मारपीट की व जान से मारने की धमकी भी दी। जिस पर पुलिस ने व्यक्ति की तहरीर पर युवक के खिलाफ धारा 376 (3) / 323/506 IPC व ½ पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी थी। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश करने के बाद जेल भेज दिया हैं।
इस दौरान पुलिस टीम में म.उ.नि. बबीता मेहरा, एसआई, भूपाल राम पौरी, कांस्टेबल प्रवीण कुमार व होम गार्ड इन्द्रजीत आदि मौजूद रहें।।