ऋषिकेश में दो शराब तस्कर गिरफ्तार

Spread the love

हरिद्वार से तस्करी कर लाई जा रही 8 पेटी शराब को आबकारी विभाग की टीम ने श्यामपुर रेलवे फाटक के पास पकड़ा है। शराब तस्करी करने के आरोप में टीम ने कार सवार दो युवकों को भी गिरफ्तार किया है। जिनके खिलाफ आबकारी विभाग की टीम ने शराब तस्करी करने के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही तस्करी में इस्तेमाल कार को भी कब्जे में लेकर सीज कर दिया है। आबकारी विभाग की इंस्पेक्टर प्रेरणा बिष्ट ने बताया कि देर रात मुखबिर की सूचना पर आबकारी विभाग की टीम ने श्यामपुर रेलवे फाटक के पास चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान हरिद्वार की ओर से आ रही एक कार को रोका गया और चेकिंग की गई. चेकिंग करने पर कार के अंदर से 8 पेटी शराब बरामद हुई। इंस्पेक्टर प्रेरणा बिष्ट ने बताया कि शराब तस्करी करने के आरोप में कार सवार चालक समेत दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया। जिनकी पहचान मनोज और अमित निवासी ऋषिकेश के रूप में हुई है। वहीं आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है। उन्होंने बताया ऋषिकेश में सप्लाई किस व्यक्ति को की जानी थी? इस संबंध में भी जानकारी ली जा रही है। फिलहाल इतना पता चला है कि शराब हरिद्वार से ऋषिकेश में सप्लाई करने के लिए लाई जा रही थी। मुकदमा दर्ज करने के बाद आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के लिए भेज दिया गया है।


Spread the love