नरेंद्रनगर के हिन्डोलाखाल के पास अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे पलटी कार, तीन लोग हुए घायल

Spread the love

नरेंद्रनगर। ऋषिकेश गंगोत्री मार्ग पर हिन्डोलाखाल के पास एक कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे पलट गई। जिससे वाहन में सवार एक व्यक्ति गंभीर घायल हो गया। जबकि दो अन्य व्यक्तियों को मामूली चोटें आई हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

थानाध्यक्ष नरेंद्रनगर प्रदीप पंत ने बताया कि बीते रविवार देर रात्रि साढ़े नौ बजे के करीब हिंडोलाखाल के पास एक कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गिर गई। स्थानीय निवासी नरेंद्र सिंह पुंडीर ने घायलों को श्रीदेव सुमन अस्पताल नरेंद्रनगर पहुंचाया, जहां से एक व्यक्ति की गंभीर स्थिति देखते हुए चिकित्सकों ने उसे जौलीग्रांट अस्पताल रेफर कर दिया। शेष दो अन्य लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। कार सवारों की पहचान वीरेंद्र पेटवाल, राजेश कुमार व अर्जुन थापा के रूप में हुई है। वाहन सवार देहरादून जा रहे थे।


Spread the love