Thursday, October 5, 2023
No menu items!
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडउत्तराखंड के शिवम कोठारी बने भारतीय वायु सेना में फ्लाइंग ऑफिसर फाइटर,...

उत्तराखंड के शिवम कोठारी बने भारतीय वायु सेना में फ्लाइंग ऑफिसर फाइटर, परिजनों में खुशी की लहर

टिहरी। टिहरी जनपद के हडम मल्ला निवासी सुनील गोपाल कोठारी व सुषमा कोठारी के पुत्र शिवम कोठारी ने भारतीय वायु सेना अकादमी हैदराबाद से फ्लाइंग ऑफिसर फाइटर के लिए उतीर्ण कर लिया है। यह टिहरी जनपद व क्षेत्र अंबा क्षेत्र के लिए गर्व की बात है लिए गर्व की बात है। इस पर जनपद वासियों व चंबा क्षेत्र वासियों ने खुशी जाहिर की है। शिवम कोठारी व उनके माता-पिता सुषमा कोठारी और सुनील कोठारी को पूर्व कैबिनेट मंत्री दिनेश धनै ने बधाई दी और शिवम के उज्जवल भविष्य की कामना की। आपको बतादें कि शिवम कोठारी के पिता सुनील गोपाल कोठारी चम्बा हडम मल्ला निवासी हैं और वे एक व्यवसायी हैं और सामाजिक कार्यों में लगे रहते है। शिवम की माता सुषमा कोठारी पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य रह चुकी हैं। इस पर शिवम का कहना है उन्हें इस मुकाम तक पहुंचने के लिए उनके माता-पिता और गुरुजनों ने प्रेरित किया है। शिवम् भारतीय वायु सेना अकादमी, हैदराबाद से उत्तीर्ण होकर फ्लाईंग आफिसर फाइटर पद पर बीदर, कर्नाटक में पोस्टिंग हुए हैं। शिवम ने अपनी मेहनत और लगन से यह सफलता प्राप्त की है। शिवम ने अपने माता पिता के साथ ही पूरे जनपद व देश व प्रदेश का नाम रोशन किया है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें