Monday, March 27, 2023
No menu items!
Google search engine
Homeउत्तराखंडरेल संरक्षा आयुक्त ने रेल विधुतीकरण का निरीक्षण के बाद लालकुआँ से...

रेल संरक्षा आयुक्त ने रेल विधुतीकरण का निरीक्षण के बाद लालकुआँ से किया गति परीक्षण

पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल के 65 किमी भोजीपुरा-लालकुआं रेल खण्ड का विद्युतीकरण कार्य का रेल संरक्षा आयुक्त (पूर्वोत्तर परिमंडल) मोहम्मद लतीफ खान और मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष पंत ने बारीकी से निरीक्षण किया। जिसके पश्चात देर शाम को लालकुआँ से भोजीपुरा तक रेल खंड का गति परीक्षण भी किया गया जिसमे 65 किमी की दूरी का सफर 48 मिनट में तय किया गया ट्रेन को 110 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से दौड़ाया गया ।

इज्जतनगर मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष पंत ने निरीक्षण के बाद कहा  कि रेल संरक्षा आयुक्त द्वारा नवविद्युतीकृत रेल खण्ड का निरीक्षण किया गया है वही उन्होंने जन सामान्य से अपील करते हुए कहा कि स्पीड ट्रायल के दौरान रेल पथ पर न ही स्वयं जायें तथा न ही अपने मवेशियों को जाने दें, अब इस खंड के ओवर हेड में हाई वोल्टेज करेंट प्रवाहित हो रहा है । इस दौरान रेलवे के कई अधिकारी मौजूद रहे ।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें