बद्रीनाथ हाईवे हनुमानचट्टी के बलदोड़ा में पत्थर गिरने से मार्ग हुआ अवरुध्द, विभिन्न स्थानों पर ठहरे यात्री

Spread the love

देहरादून। चमोली में बीती देर रात को तेज बारिश के चलते बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग के हनुमानचट्टी से आगे बलदोड़ा में चट्टान से पत्थर गिरने और लामबगड़ नाले में पानी बढ़ते बहाव के कारण यात्रियों के आवाजाही पर रोक लगा दी गई थी। जिसमें कि बद्रीनाथ धाम जाने वाले तीर्थ यात्रियों को पीपलकोटी, चमोली, नंदप्रयाग, कर्णप्रयाग एवं गौचर गोविंदघाट में सभी यात्रियों को ठहराया गया था जहां उनके लिए खाने पीने और रहने की व्यवस्था की कराई गई थी।

 

  मौसमे के खुलते ही बद्रीनाथ धाम से आज सुबह ही 115 गाड़ियों को उनके गन्तव्य के लिए रवाना कर दिया गया है।

 जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने बताया कि बीती देर रात तेज बारिश के चलते बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग के हनुमानचट्टी से आगे बलदोड़ा में चट्टान से पत्थर गिरने एवं लामबगड़ नाले में पानी बढ़ने के कारण यात्रियों के आवाजाही पर रोक लगाई गई थी।

 


Spread the love