Thursday, October 5, 2023
No menu items!
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडकार खाई में गिरने से युवक की दर्दनाक मौत

कार खाई में गिरने से युवक की दर्दनाक मौत

उत्तराखंड के चमोली जिले से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है यहां चमोली के गैरसैण मार्ग पर गहरी खाई में वाहन गिरने से एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची एसडी आरएफ ने शव बरामद कर उसे पुलिस को सौंप दिया।मंगलवार को थाना कर्णप्रयाग क्षेत्र में गैरसैंण मार्ग पर कार संख्या यूके07 एडी-4432 अनियंत्रित होकर दो सौ मीटर खाई में जा गिरी। हादसे में 40 वर्षीय संजय सिंह रावत पुत्र दीपक सिंह रावत ग्राम सिरी, तहसील ,कर्णप्रयाग, जिला, चमोली की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर थाना कर्णप्रयाग द्वारा एसडीआरएफ टीम को सूचित कराया गया कि गैरसैण मार्ग के पास एक वाहन खाई मे गिर गया है । सूचना पर एसडीआरएफ टीम मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान चलाया।टीम ने घटनास्थल पर पहुँचकर त्वरित कार्यवाही करते हुए 200 मीटर नीचे गहरी खाई मे उतरकर वाहन तक पहुँच बनायी। टीम ने स्ट्रेचर बोर्ड के माध्यम से शव को खाई से बाहर निकालकर जिला पुलिस को सुपुर्द किया गया। एसडीआरएफ टीम में मुख्य आरक्षी रतन शाही , आरक्षी विकास रावत, विकास कुमार ,हर्ष लाल ,दीपक कुमार ,राजेंद्र सैलानी ,पैरामेडिक्स कमल सिंह, चालक भूपेंद्र आदि शामिल रहे।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें