बागेश्वर उपचुनाव: पार्वती की जीत पर भाजपा खेमे में बंटी मिठाई! सीएम धामी ने बताया- मातृशक्ति की जीत

Spread the love

बागेश्वर उपचुनाव में पार्वती दास को मिली जीत से बीजेपी काफी उत्साहित है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी इस जीत की खुशी मनाते हुए बागेश्वर की जनता का धन्यवाद अदा किया है। हरिद्वार दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि बागेश्वर की जनता का आशीर्वाद लगातार बीजेपी को मिलता रहा है जिसके लिए वो आभारी हैं। इस मौके पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट व स्थानीय विधायक मदन कौशिक ने सीएम धामी को मिठाई खिलाकर खुशी व्यक्त की। बता दें कि बीते 5 सितंबर को हुए मतदान के बाद आज 8 सितंबर को बागेश्वर उपचुनाव के नतीजे आए हैं। पूर्व कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास की मृत्यु के कारण खाली हुई बागेश्वर सीट पर बीजेपी ने दिवंगत मंत्री की पत्नी पार्वती दास को ही उम्मीदवार बनाया था जबकि कांग्रेस की ओर से बसंत कुमार उम्मीदवार थे। कड़ी टक्कर में पार्वती दास ने बसंत कुमार को 2405 वोटों से शिकस्त देकर जीत हासिल की है। बागेश्वर उपचुनाव जीतने की खुशी में बीजेपी कार्यकर्ता प्रदेशभर में नाच-गाकर जश्न मना रहे हैं। वहीं इस जीत में खुशी को व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि वो बागेश्वर के मतदाताओं का आभार व्यक्त करना चाहता हैं साथ ही पार्वती दास को बधाई देना चाहता हैं। सीएम ने कहा कि बागेश्वर की ये जीत चंदन रामदास को जनता की श्रद्धांजलि है। उन्होंने आश्वस्त किया कि चंदन रामदास के अधूरे कामों को पूरा किया जाएगा। सीएम ने बागेश्वर की जनता को बधाई देते हुए कहा कि ये जीत देश और उत्तराखंड में पीएम मोदी की नीतियों का समर्थन है। वहीं बागेश्वर उपचुनाव में मिली भाजपा की जीत को सीएम धामी ने मातृशक्ति को समर्पित किया है। वहीं सनातन धर्म पर लगातार हो रही टिप्पणी पर बोलते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आई.एन.डी.आई.ए गठबंधन के लोगों द्वारा लगातार सनातन धर्म के विरोध में बयानबाजी की जा रही है। फिर चाहे उसमें उदयनिधि हो या प्रियांक खड़गे या कोई और, ये बयान आई.एन.डी.आई.ए की मानसिकता को दर्शाते हैं कि इस गठबंधन की कितनी गंदी सोच है। उनके बयानों की जितनी निंदा की जाए उतनी कम है।


Spread the love