Wednesday, October 4, 2023
No menu items!
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडगंगा में कूदा फौजी,एसडीआरएफ की टीम सर्च अभियान में जुटी

गंगा में कूदा फौजी,एसडीआरएफ की टीम सर्च अभियान में जुटी

जम्मू कश्मीर में तैनात एक अवसाद ग्रस्त फौजी ने ऋषिकेश -बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर कौड़ियाला के समीप गंगा में छलांग लगा दी, जिसका पता नहीं चल पाया। सेना की ओर से इस युवक को उसकी मानसिक हालत को देखते हुए उसके स्वजन के सुपुर्द किया गया था। एसडीआरएफ की टीम फौजी को गंगा में तलाश रही है। एसडीआरएफ के निरीक्षक कविंद्र सिंह सजवाण ने बताया कि मंगलवार की रात्रि करीब 8ः30 बजे मुनिकीरेती जल पुलिस की ओर से सूचना दी गई कि कौड़ियाला के समीप एक युवक गंगा में कूद गया है। ढालवाला चौकी में तैनात एसडीआरएफ की टीम को मौके पर रवाना किया गया। अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू रोक दिया गया। बुधवार की सुबह फिर से रेस्क्यू शुरू किया गया है। निरीक्षक सजवाण ने बताया कि 24 वर्षीय राहुल लखेड़ा पुत्र स्वर्गीय रामचंद लखेड़ा निवासी गैरसैंण जनपद चमोली जो आर्मी में जम्मू कश्मीर में पोस्टेड था। जिनकी मानसिक स्थिति सही नहीं थी, जिनको आर्मी की ओर से उसके मामा के लड़के राजेश गौड़ निवासी थाना थराली जनपद चमोली को ऋषिकेश बस में सुपुर्द किया गया। राजेश गौड़ गाड़ी बुक करा कर उसे चमोली ले जा रहा था। उक्त युवक के जीजा मनोज मलेथा व अन्य लोग भी राहुल लखेड़ा को लेने के लिए श्रीनगर से कौड़ियाला पहुंचे। राहुल लखेड़ा कौड़ियाला में लघुशंका के लिए गाड़ी से उतरा और फिर गाड़ी में बैठने के लिए तैयार नहीं हुआ। इस बीच उसने समीप ही गंगा नदी नदी में छलांग लगा दी।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें