लोकसभा चुनाव 2024: पूर्व सीएम हरीश रावत फिर चुनाव में ठोकेंगे ताल! इन लोकसभा सीटों पर नजर

Spread the love

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए प्रदेश के पूर्व सीएम और कांग्रेस के दिग्गज नेता हरीश रावत ने एक बार फिर इशारों-इशारों में हरिद्वार और अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ सीट पर चुनाव लड़ने की दिलचस्पी दिखाई है। सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर पूर्व सीएम रावत ने कहा कि हिमाचल चुनाव प्रचार के बाद जल्द वो दोनों संसदीय क्षेत्रों में पुराने साथियों से मुलाकात करेंगे।

हरीश रावत ने सोशल मीडिया में लिखा कि ‘सूर्य ग्रहण के बाद उन्होंने हरकी पैड़ी पर गंगा जी में स्नान किया और मां से अपने व कांग्रेस रूपी गंगा के लिए आशीर्वाद मांगा। कांग्रेस की और कांग्रेस के माध्यम से समाज सेवा करते हुए दिसंबर में 55 वर्ष पूरे हो जाएंगे। अब समय आ गया है जब उन्हें अपनी क्षमताओं का आकलन करना है। यह बात हरकी पैड़ी पर जब उनके मन में आई तो लगा, जैसे मां गंगा कह रही हो कि कोई निर्णय करने से पहले तुम्हें एक बार अल्मोड़ा संसदीय क्षेत्र और हरिद्वार संसदीय क्षेत्र के लोगों से बातचीत करनी चाहिए। ऐसे में वे हिमाचल के चुनाव प्रचार के बाद हरिद्वार में पदयात्रा करेंगे। कार से अल्मोड़ा संसदीय क्षेत्र के अपने पुराने साथियों से मिलेंगे। पूर्व सीएम की इस पोस्ट से भाजपा ही नहीं बल्कि कांग्रेस में हलचल शुरू हो गई है।


Spread the love