Friday, April 19, 2024
No menu items!
Google search engine
Homeउत्तराखंडरुद्रप्रयाग जिले में कई दिनों से बंद कुंड-ऊखीमठ-गोपेश्वर मोटर मार्ग, डीएम से...

रुद्रप्रयाग जिले में कई दिनों से बंद कुंड-ऊखीमठ-गोपेश्वर मोटर मार्ग, डीएम से की शीघ्र कार्रवाई की मांग

देहरादून। रुद्रप्रयाग जिले में बीते 25 दिनों से बंद कुंड-ऊखीमठ-गोपेश्वर मोटर मार्ग को लेकर व्यापार मंडल ऊखीमठ ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर शीघ्र कार्रवाई की मांग की है। कहा कि सड़क बंद होने से स्थानीय लोगों के साथ ही व्यापारियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। ऊखीमठ नगर इकाई के व्यापार मंडल अध्यक्ष राजीव भट्ट ने डीएम मयूर दीक्षित को दिए ज्ञापन में कहा कि बीते 12 मई को संसारी के पास कुंड-ऊखीमठ-गोपेश्वर हाईवे अवरुद्ध हो गया था। लेकिन अभी तक एनएच हाईवे को आवाजाही के लिए सुचारू नहीं कर सका है। बीती 21 मई से व्यापारियों ने केदारनाथ हाइवे पर कुंड में सांकेतिक चक्काजाम भी किया था। इस दौरान प्रशासन एवं एनएच के अधिकारियों ने एक सप्ताह के भीतर मार्ग खोलने का आश्वासन दिया था।

लेकिन मार्ग को बंद हुए 25 दिनों का समय बीत जाने बाद भी अभी तक मार्ग आवाजाही के लिए नहीं खोला जा सका है। कहा कि कि कुंड-ऊखीमठ-गोपेश्वर मोटरमार्ग को खोलने में एनएच काफी विलंब कर रहा है। एनएच मार्ग खोलने को लेकर बार-बार झूठा आश्वासन दे रहा है। सुस्त गति से हो रहे निर्माण कार्य के पुश्ते की बुनियाद भी भविष्य में खतरे की आशंका बनी हुई है। संसारी में मोटर मार्ग क्षतिग्रस्त होने से ऊखीमठ से लेकर चोपता तक स्थानीय व्यवसायियों पर काफी असर पड़ा है। यहां होटल लॉज व्यवसायियों की सभी बुकिंग कैंसल हो रही है। संसारी में मोटर मार्ग क्षतिग्रस्त होने से स्थानीय लोगों को आवाजाही के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने हाईवे के निर्माण कार्य की गति में तेजी लाने व बाधित मोटर मार्ग को शीघ्र आवाजाही के लिए खोलने की मांग की है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

ताजा खबरें