अल्मोड़ा में लगातार बढ़ती गर्मी से सूख रहे पेयजल स्रोत, ग्रामीणों की बढ़ी मुश्किलें

Spread the love

अल्मोड़ा। पिछले एक हफ्ते से लगातार बढ़ रही गर्मी के चलते प्राकृतिक स्रोतों से संचालित पेयजल योजनाओं से ग्रामीणों को पर्याप्त पानी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। ग्रामीण स्थानीय स्रोतों से दूर-दूर जाकर पानी लाने को मजबूर है। चौखुटिया की छाम-पटलगांव ग्रेविटी पेयजल योजना के स्रोत में पानी की कमी के चलते आधे दर्जन ग्राम पंचायतों को पर्याप्त पेयजल उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। जिसके चलते ग्रामीण धारे, नौलों से पानी की आपूर्ति कर रहे हैं।

ग्रेविटी की इस योजना से पुरानाडांग, जेठुवा, फाली, मज्यूर, भगोती बाजार, भगोती, जौलचरा, खज्यूरा, पटलगांव, कैनीखोला, चिनौनी को पेयजल की आपूर्ति की जाती है। वर्तमान में तेज गर्मी के चलते पेयजल स्रोत में पानी कम होने के कारण पेयजल की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। जेठुवा ग्राम पंचायत के ठीक ऊपर धारे से विभिन्न गांव के ग्रामीण दूर-दूर से पहुंचकर पीने के लिए पानी की व्यवस्था कर रहे हैं। लंबे समय से क्षेत्रीय ग्रामीणों की रामगंगा नदी से पंपिंग योजना की मांग चल रही है। ग्रामीणों का कहना है कि गर्मियों में हर वर्ष पेयजल की समस्या खड़ी हो जाती है। रामगंगा से पंपिंग कर गांवों को गर्मियों में भी पर्याप्त पानी मिल सकता है।


Spread the love