गुलदार की तलाश! वन विभाग की गिरफ्त से दूर गुलदार, गश्त जारी

Spread the love

जिला चिकित्सालय Pauri की आवासीय कॉलोनी में अपने दो शावकों के साथ घूमने वाली मादा गुलदार को टेंकुलाइज करने के लिए हरिद्वार डिवीजन व राजाजी नेशनल पार्क से पौड़ी आई वाइल्ड लाइफ विशेषज्ञों की टीम की ओर से दिन और रात को गश्त करने के बाद भी गुलदार कहीं नजर नहीं आ रहा है।

रेंजर Pauri अनिल कुमार भट्ट की ओर से बताया गया है कि Pauri शहर वासियों को गुलदार की दहशत से निजात दिलाने के लिए पिंजरा लगाया गया है। टीम की ओर से गश्त करने के साथ ही ट्रेप कैमरे लगाये गए लेकिन जब गुलदार की लोकेशन ट्रेक नहीं हो पाई तो गुलदार को टेंकुलाइज करने के लिये विशेषज्ञों की टीम को बुलवाया गया। शहर के गुलदार प्रभावित क्षेत्रों टीम द्वारा सुबह शाम गस्त करने के बाद भी एबी तक गुलदार दिखाई नही दिया है जिससे विभाग के लिये परेशानियां ओर बढ़ने लगी है। रेंजर ने शहरवासियों से आग्रह किया है वह सतर्कता पूर्वक रहे सावधानियां बरतने से ही गुलदार की दहशत से निजात मिल सकता है।


Spread the love