Saturday, September 23, 2023
No menu items!
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडउत्तराखंड के 3 लाख सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी! सरकार ने दिया...

उत्तराखंड के 3 लाख सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी! सरकार ने दिया तोहफा, महंगाई भत्ते की फाइल पर लगी मुहर

उत्तराखंड के 3 लाख कर्मचारी व पेंशनरों के लिए खुशी की खबर है। धामी सरकार ने महंगाई भत्ते की फाइल पर मुहर लगा दी है सचिव वित्त दिलीप जावलकर ने फाइल पर अनुमोदन मिलने की पुष्टि की है माना जा रहा है कि राज्य स्थापना दिवस के मौके पर डीए का जीओ जारी हो सकता है। इसके बाद तीन लाख कर्मचारी व पेंशनरों की उम्मीद बंधी है।

जानकारी के अनुसार सचिव वित्त दिलीप जावलकर ने फाइल पर अनुमोदन मिलने की पुष्टि की है. बता दें कि प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में राज्य कर्मचारियों को 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिए जाने पर सहमति हो गई थी। कैबिनेट ने मुख्यमंत्री को फैसला लेने के लिए अधिकृत किया था। माना जा रहा था कि राज्य स्थापना दिवस के आसपास मुख्यमंत्री डीए की सौगात दे सकते हैं। अनुमोदन की फाइल अब प्रक्रिया में है. मंगलवार को सार्वजनिक अवकाश होने की वजह से बुधवार को डीए का आदेश हो सकता है। वित्त विभाग ने महंगाई भत्ते पर खर्च होने वाली धनराशि की व्यवस्था कर ली है। डीए पर हर माह 42 से 45 करोड़ रुपये खर्च का अनुमान है। 4 फीसदी डीए मिलने से राज्य कर्मचारियों को उनकी श्रेणी के हिसाब से 550 से लेकर 10 हजार रुपये तक की वेतन बढ़ोतरी का लाभ मिल सकता है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें