Saturday, March 25, 2023
No menu items!
Google search engine
Homeउत्तराखंडकिसानों को हो रही खाद की कमी के चलते पूर्वी सीएम हरीश...

किसानों को हो रही खाद की कमी के चलते पूर्वी सीएम हरीश रावत बैठ सकते हैं सहकारिता मंत्री के घर उपवास पर

देहरादून। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि किसान खाद की कमी से परेशान हैं। इस समस्या को लेकर वह सहकारिता मंत्री के घर के बाहर उपवास पर बैठ सकते हैं। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि हरिद्वार से लेकर ऊधमसिंहनगर तक किसानों को खाद नहीं मिल पा रही है।

सहकारिता विभाग को इसकी व्यवस्था करनी है, लेकिन विभाग इसकी व्यवस्था नहीं कर पा रहा है। यही वजह है कि किसान यूरिया न मिलने से परेशान हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के हिस्से का यूरिया बाहर सप्लाई हो रहा है, इसके बावजूद सहकारिता विभाग किसानों की इस समस्या का समाधान नहीं कर रहा है।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि दो से तीन दिन में स्थिति नहीं सुधरती, तो उनके सामने दो विकल्प हैं। एक विकल्प यह है कि वह सहकारिता मंत्री के घर पर उपवास पर बैठें। जबकि दूसरा विकल्प यह है कि अपने घर पर उपवास पर बैठें। कहा कि एक पूर्व मुख्यमंत्री के लिए मंत्री के घर पर उपवास पर बैठना उचित नहीं लग रहा है, लेकिन परिस्थितियां व्यक्ति को बाध्य कर सकती हैं, किसानों के हित में वह यह भी निर्णय भी ले सकते हैं।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें