खराब मौसम और बर्फबारी के बीच केदारनाथ पहुंचे पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार! यात्रा व्यवस्थाओं का लिया जायजा

Spread the love

खराब मौसम और भारी बर्फबारी के बीच राज्य के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार केदारनाथ पहुंचे। श्रद्धालुओं को सुगम यात्रा का अनुभव कराने के उद्देश्य से DGP ने आज केदारनाथ धाम पहुंचकर यात्रा व्यवस्थाओं का जयाजा लिया। यात्रियों को यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न हो इसको सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को पुलिस महानिदेशक ने सख्त निर्देश भी दिए।

केदारनाथ में यात्रा व्यवस्था का जायजा लेने के दौरान डीजीपी ने धाम पर तैनात पुलिस बल से संवाद कर उनके रहने,खाने और आदि व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया। श्रद्धालुओं के साथ उत्तराखंड पुलिस की थीम “मित्रता सेवा सुरक्षा” की भावना के साथ-साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने और वर्तमान में जारी खराब मौसम सम्बन्धी अलर्ट के दृष्टिगत अतिरिक्त सतर्कता बरतते हुए श्रद्धालुओं की सुरक्षित निकासी के निर्देश भी DGP अशोक कुमार ने पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को दिए। उधर पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने सभी श्रद्धालुओं से यह भी अनुरोध किया कि कृपया मौसम साफ होने तक यात्रीगण अपनी यात्रा को रोक लें और खराब मौसम के मद्देनजर संभल कर यात्रा करने के साथ-साथ यात्री मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार ही यात्रा प्रारंभ करें। हम आपको बता दें कि श्री केदारनाथ धाम में मौसम फिर से खराब हो गया है और केदारनाथ धाम में भारी बफबारी हो रही है,इसके मद्देनजर श्रद्धालुओं की सुरक्षा के दृष्टिगत उन्हें ऋषिकेश और श्रीनगर में रोक दिया गया है। उधर DGP ने खराब मौसम और बर्फबारी के बीच कठिन ड्यूटी कर रहे पुलिस जवानों के साथ-साथ तीर्थयात्रियों से बात करते हुए फाटा भी पहुंचे। फिलहाल मौसम विभाग ने अभी 3 मई तक ऑरेंज अलर्ट जारी किया है,जिसके मद्देनजर पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने खराब मौसम के मद्देनजर यात्रियों से अपील की है कि मौसम साफ होने तक फिलहाल श्रद्धालु अपनी यात्रा रोक दे। कुल मिलाकर कहा जाए तो जब राज्य पुलिस के मुखिया खुद खराब मौसम और भारी बर्फबारी के बीच यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं तो इसे देखकर यह साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि राज्य सरकार चार धाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं के प्रति कितनी संजीदा है।


Spread the love