बाबा तरसेम सिंह हत्याकांड: इंटेलिजेंस के साथ नानकमत्ता पहुंचे डीजीपी अभिनव कुमार! घटनास्थल का किया निरीक्षण

Spread the love

जनपद ऊधमसिंह नगर के गुरुद्वारा श्री नानकमत्ता साहिब क्षेत्र में डेरा प्रमुख तरसेम सिंह की हत्या का मामला सुर्खियों में है। जहां बाइक सवार दो लोगों ने तरसेम सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी थी। आज उत्तराखंड के डीजीपी अभिनव कुमार नानकमत्ता गुरुद्वारे पहुंचे और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ खुफिया टीम भी मौजूद रही।

गौर हो कि बीती रोज यानी 28 मार्च को उधमसिंह नगर जिले के नानकमत्ता में सुबह के समय बाइक से आए दो अज्ञात हमलावरों ने कार सेवा डेरा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह (उम्र 60 वर्ष) को गोलियों से छलनी कर दिया था। गोलियों की आवाज आने के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई थी। ऐसे में लोग दौड़कर घटनास्थल पर पहुंचे। जहां डेरा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह लहूलुहान हालत में पड़े हुए थे। वहीं आनन-फानन में घायल तरसेम सिंह को इलाज के लिए खटीमा के अस्पताल ले जाया गया लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। उधर मामले में पुलिस ने सर्वजीत सिंह निवासी मिया विंड, तरन तारण (पंजाब) और बाइक पर पीछे बैठा अमरजीत सिंह उर्फ बिट्टा निवासी सिहोरा, बिलासपुर (यूपी) को मुख्य आरोपी बनाया है। साथ ही पुलिस ने इन दो मुख्य आरोपियों समेत 5 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है। उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार का रहना है कि उन्होंने खुद घटनास्थल का निरीक्षण कर लिया है। इसके अलावा डेरा के प्रमुख लोगों से भी बात की और जानकारी जुटाई. मामले की जांच के लिए बेहतर कर्मियों को तैनात किया है। इसके साथ ही पड़ोसी राज्यों की पुलिस से भी संपर्क किया जा रहा है। एक एसआईटी टीम का भी गठन कर लिया गया है। अगर इसके पीछे कोई बड़ी साजिश है तो इसकी भी खुलासा किया जाएगा।


Spread the love