Wednesday, May 15, 2024
No menu items!
Google search engine
Homeउत्तराखंडविदेशी मेहमानों पर चढ़ा क्रिकेट का खुमार! फ्रेंडली मैच में उत्तराखंड पुलिस...

विदेशी मेहमानों पर चढ़ा क्रिकेट का खुमार! फ्रेंडली मैच में उत्तराखंड पुलिस को हराया

 

उत्तराखंड के नरेंद्र नगर पीटीसी ग्राउंड में विदेशी मेहमानों और उत्तराखंड पुलिस के जवानों के बीच 8-8 ओवर का फ्रेंडली क्रिकेट मैच खेला गया। इस मुकाबले में जी 20 प्रतिनिधियों की टीम पैंथर्स 11 ने शानदार जीत दर्ज की. जिसके बाद सभी विदेशी मेहमान काफी खुश नजर आये।

जी 20 की तीन दिवसीय इंफ्रास्ट्रक्चर वर्किंग ग्रुप की बैठक नरेंद्रनगर में चल रही है। इसके लिए विदेशी मेहमान उत्तराखंड पहुंचे हैं। इंफ्रास्ट्रक्चर वर्किंग ग्रुप की बैठक में भाग लेने पहुंचे विदेशी मेहमान उत्तराखंड की वादियों का भी आनंद ले रहे हैं। इसी कड़ी में आज जी 20 प्रतिनिधियों और उत्तराखंड पुलिस के जवानों के बीच एक फ्रेंडली क्रिकट मैच का आयोजन किया गया। इस मैच में विदेशी महमान काफी उत्तसाहित नजर आये फ्रेंडली क्रिकट मैच उत्तराखंड पुलिस की टीम रॉयल 11 और जी 20 प्रतिनिधियों की टीम पैंथर्स 11 के बीच खेला गया। नरेंद्र नगर टिहरी गढ़वाल में प्रतिनिधियों के बीच टीम वर्क और सहयोग को बढ़ावा देने के के लिए एक मैत्री पूर्ण क्रिकेट मैच खेला गया। प्रशासन के नेतृत्व में जिला क्रीड़ा विभाग टिहरी द्वारा जी-20 प्रतिनिधियों के रॉयल इलेवन और पैंथर्स इलेवन के बीच 8-8 ओवर का एक मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच खेला गया। रॉयल इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 55 रन बनाए। पैंथर इलेवन ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 5 विकेट से मैच जीत लिया। मैन ऑफ द मैच यूएस के ओमर को दिया गया उन्होंने 26 रन बनाए। नरेंद्र नगर में तीन दिवसीय इंफ्रास्ट्रक्चर वर्किंग ग्रुप की बैठक, ऐसा रहा पहला दिनआज जी 20 बैठक का आखिरी दिन है। बैठक के बाद सभी मेहमान ऋषिकेश में गंगा आरती में हिस्सा लेंगे। इसके बाद अगले दिन सुबह महमानों की विदाई होगी। नरेंद्र नगर में हुई इंफ्रास्ट्रक्चर वर्किंग ग्रुप की बैठक में सीएम धामी ने भी हिस्सा लिया। सीएम धामी ने विदेशी मेहमानों के स्वागत के लिए पहले दिन डिनर के साथ ही सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया था। इस दौरान सीएम धामी ने इंफ्रास्ट्रक्चर वर्किंग ग्रुप की बैठक के लिए पहुंचे विदेशी मेहमानों को भी संबोधित किया। जिसमें उन्होंने भारत के साथ ही उत्तराखंड में हो रहे इंफ्रास्ट्रक्चर पर बात की।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

ताजा खबरें