Friday, September 22, 2023
No menu items!
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडसीएम धामी ने दिया फिट रहने का गुरुमंत्र

सीएम धामी ने दिया फिट रहने का गुरुमंत्र

प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंगलवार को तड़के मसूरी विंटर लाइन कार्निवाल के तहत साइकिल रैली में साइकिल चलाते नजर आये। इस दौरान उन्होंने युवाओं को फिट रहने का मंत्र भी दिया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने कैम्प कार्यालय से मसूरी विंटर कार्निवाल के अंतर्गत साइकिल रैली का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि मसूरी विंटर कार्निवाल पर्यटन को बढ़ावा देने वाला उत्सव है। पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए साइकिल रैली का आयोजन किया जा रहा है। यह साइकिल रैली देहरादून से मसूरी तक आयोजित हुई। इस दौरान मुख्यमंत्री ने खुद भी साइकिल चलाई। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड का नैसर्गिक सौन्दर्य पर्यटकों को आकर्षित करता है। राज्य सरकार द्वारा पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। राज्य में सड़क, हवाई एवं रेल कनेक्टिविटी का तेजी से विस्तार हो रहा है। राज्य में नए टूरिस्ट डेस्टिनेशन विकसित किए जा रहे हैं। इस अवसर पर जिलाधिकारी देहरादून श्रीमती सोनिका, अपर जिलाधिकारी श्री के के मिश्रा, जिला पर्यटन अधिकारी श्री जसपाल चौहान, जिला कमांडेंट होमगार्ड डॉ. राहुल सचान उपस्थिति थे।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें